Sports : IND Vs ENG: टीम इंडिया को लगा झटका! टीम से बाहर हुए केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिला मौका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा झटका! टीम से बाहर हुए केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिला मौका

Uma Kothari
2 Min Read
IND vs ENG KL RAHUL RULED OUT

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। राजकोट में खेले जाना वाले इस मुकाबले से वो बाहर हो गए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की जानकारी दी है। केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में जगह मिली है।

केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल टीम से बाहर हो गए है।

चोट के चलते केएल राहुल राजकोट में होने वाले इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की पुष्टि की है। ऐसे में केएल राहुल की जगह टीम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के देवदत्त पडिक्कल को टीम में मौका मिला है।

BCCI ने राहुल की फिटनेस पर दिया अपडेट

बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल पर अपडेट देते हुए कहा की केएल राहुल का टेस्ट में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता था। ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया है। 90 प्रतिशत राहुल फिट है।

बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में वो काफी फिट भी हो गए है। चौथे और पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए उनकी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिकवरी प्रक्रिया जारी है। ऐसे में 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में राहिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को लिया गया है।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा*, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल, आकाश दीप ।

Share This Article