Sports : IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Abhishek Sharma का कहर, ताबड़तोड़ शतक जड़कर तोड़े कई सारे रिकॉर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Abhishek Sharma का कहर, ताबड़तोड़ शतक जड़कर तोड़े कई सारे रिकॉर्ड

Uma Kothari
2 Min Read
IND vs ENG 5th T20 Abhishek Sharma century

IND vs ENG 5th T20 में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इतिहास रच दिया है। मुंबई में अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक जड़ दिया। ऐसे में अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में ये कारनामा किया था। उनकी इस शतकीय पारी ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 13 छक्के और सात चौके जड़े। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए है। उन्होंने 279 रन 55.4 की एवरेज से बनाए है। हालांकि सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले वरूण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

अभिषेक शर्मा ने IND vs ENG में की छक्कों की बरसात

इस सीरीज में अभिषेक शर्मा ने छक्कों की बरसात कर दी। छक्कों के मामले में भी कोई भी बल्लेबाज के आसपास भी नहीं है। सीरीज में अभिषेक के बल्ले से 22 छक्के आए। सीरीज में छह छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर है। पहले टी20 मैच की बात करें तो अभिषेक ने 79 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच में उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं। उन्होंने 12 रन बनाए।

सीरीज में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन(IND vs ENG T20 Series)

तीसरे मुकाबले में 24, चौथे में 29 रनों की पारी खेली। तो वहीं पाचवें मुकाबलें में अभिषेक ने शतक जड़ अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल है।

Share This Article