IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 536 रन चाहिए। तो वहीं भारत को सिर्फ़ 7 विकेट की दरकार है। लेकिन मैदान में जितना रोमांच स्कोरबोर्ड पर दिखा। उतना ही दिलचस्प वो लम्हा रहा जो कैमरे में कैद हुआ। स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक(harry brook) ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को छेड़ने लगे। उसके बाद जो हुआ वो देखकर इंग्लैंड फैंस का तो पता नहीं लेकिन भारतीय फैंस को तो बड़ा मजा आया होगा।
IND vs ENG 2nd Test में ताना मार रहे थे harry brook
चौथे दिन का ये वाकया अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि जब ऋषभ पंत मैदान में ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पंत ने 58 गेंदों पर 65 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल थे। इसी बीच पीछे से ब्रूक उन्हें चिढ़ाते हुए बोले—”तुमने सबसे तेज़ सेंचुरी कब मारी थी?” पंत ने पहले हल्के में लिया फिर पूछा—”टेस्ट क्रिकेट में?” जवाब आया, “शायद 80-90 मिनट में होगी।” ब्रूक फिर बोले, “मैंने 55 गेंदों में मारी है, तुम आज नहीं कर सकोगे।”
Rishabh Pant ने दिया करारा जवाब
अब पंत भी कोई कम नहीं। मुस्कुराते हुए बोले, “कोई बात नहीं, रिकॉर्ड बनाने का मुझमें कोई लालच नहीं है।” इतना सुनते ही ब्रूक शांत हो गए। उन्हें शायद याद नहीं रहा कि IPL में तो पंत ने 54 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी थी—ब्रूक से एक गेंद तेज़।
हैरी ब्रूक से तेज शतक ऋषभ पंत के नाम
दरअसल ब्रूक जिस सेंचुरी की बात कर रहे थे वो उन्होंने 14 अप्रैल 2023 को KKR के खिलाफ लगाई थी। वहीं पंत का रिकॉर्ड उससे भी तेज़ का है। लेकिन पंत ने ये बताने की ज़रूरत नहीं समझी क्योंकि जवाब वो पहले ही बल्ले से दे चुके थे।