Sports : IND Vs BAN: विराट की सेंचुरी की बदौलत सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से इस दिन होगी भिड़ंत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs BAN: विराट की सेंचुरी की बदौलत सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से इस दिन होगी भिड़ंत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
indvsban virat kohli

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर जीत की लय कायम रखी है। विश्व कप 2023 में ये भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है। भारत ने अपने पहले के मुकाबलों में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात दी है। ऐसे में टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच रही है।

कोहली के शतक ने दिलाई जीत

कल हुए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 42 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 261 रन बना लिए और मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत का श्रेय बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को जाता है।

जिन्होंने सेंचुरी जड़ दी। विराट ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनका साथ केएल राहुल ने दिया जिन्होंने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शुरुआत में दोनों ओपनर्स ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 55 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड से इस दिन भिडे़गी

भारतीय टीम चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड से 22 अक्टुबर को भिड़ेगी। टीम का पांचवा मुकाबला अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में निश्चततौर पर जीत जाएगी।

पॉइंट्स टेबल पर टीम की पोजीशन

विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल टॉप पर है। न्यूजीलैंड भी भारत की तरह अपने चारों मैच जीती है। न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है।

जहां आठ पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.923 है। तो वहीं आठ पॉइंट्स के साथ ही भारत का नेट रन रेट +1.659 है। दोनों ही टीमें सेमीफइनल की तरफ बढ़ रही है।

न्यूजीलैंड दे सकती है कड़ी टक्कर

सेमीफइनल की रेस पर नज़र डालें तो भारतीय टीम की राह मुश्किल नहीं है। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो टीम इंडिया अपने आने वाले मैचों में इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका को हराने का दमखम रखती है। हालांकि न्यूजीलैंड टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।

तो वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो भारत के बाद उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से होगी। उसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच होना भी बाकी है। न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप काफी शानदार फॉर्म में है। काफी बड़े अंतर से टीम मैच जीतती आ रही है।

.

Share This Article