Sports : IND Vs BAN Playing 11: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs BAN Playing 11: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Uma Kothari
3 Min Read
IND vs BAN 1st T20

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज चल रही है। भारत पहले टी20 में जीत दर्ज करने के बाद अब दूसरे टी20(IND vs BAN 2nd T20) को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी बुधवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले को टीम ने सात विकेट से आसानी से अपने नाम कर दिया था। पहले टी20 में मयंक यादव और नीतीश रेड्डी ने डेब्यू मैच खेला। ऐसे में चलिए जानते है कि दूसरे टी20 मुकाबले(IND vs BAN Playing 11) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11।

भारत का ऑलराउंड प्रदर्शन

IND vs BAN के बीच पहले टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के ना होने के बावजद टीम ने शुरुआत से लेकर आखिरी तक मैच में दबदबा बनाए रखा। ऐसे में आज भी टीम दबदबा बनाना चाहेगी। सुर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम से खुद कप्तान और दर्शकों को ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी। हालांकि वो स्कोरकार्ड में शुरुआत में बड़ा स्कोर नहीं लगा पाए थे। ऐसे में आज के मुकाबले में वो इसका भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।

टीम में होगा बदलाव?

पहला मैच आसानी से टीम इंडिया के नाम रहा। मयंक यादव और नीतीश रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। तो वहीं गेंदबाज अर्शदीप सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी अच्छी भूमिका निभाई। ऐसे में सूर्यकुमार शायद ही टीम में बदलाव करेंगे। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें आज का ये मुकाबला जीतना होगा। आज टीम को अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शौरिफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन।

Share This Article