भारतीय टीम ने T20 World Cup 2024 में सुपर-8 में हुए अपने पहले मैच में जीत दर्ज की। अफगानिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इडिंया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ होने जा रहा है। आज टीम इंडिया और बांग्लादेश की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ऐसे में जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और पक्का करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो वहीं बांग्लादेश भी ये मैच जीतना चाहेगी। ऐसे में चलिए जानते है मौसम का हाल (IND vs BAN Weather Report) और पिच रिपोर्ट(IND vs BAN Pitch Report)।

पिच रिपोर्ट (IND vs BAN Pitch Report)
दोनों भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में होने जा रहा है। वैसे तो वेस्टइंडीज में पिचें स्पिनरों के लिए काफी मददगार हैं। इस मैदान में IND vs BAN से पहले अमेरिका और साउथ अफ्रीका आमने-सामने आईं थी। जिसमें अफ्रीका ने एक बड़ा लक्ष्य अमेरिका को दिया था।
तो वहीं इसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच भी भिड़ंत देखने को मिली थी। जहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिल रही था। लेकिन समय के साथ पिच धीमी हो गई थी। ऐसे में इस मुकाबले में टॉस एहम भूमिका निभाएगा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पिच बल्लेबाजों को मदद कर सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल? (IND vs BAN Weather Report)
आज के इस मुकाबले में बारिश की संभावना 18 से 24 प्रतिशत है। ऐसे में मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। लेकिन पूरी तरह मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ेगा। तापमान 30 डिग्री तक रहने के आसार है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच भी बारिश हुई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुइस नियम से ये मैच जीत गई थी।