आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीत से अपने अभियान का आगाज किया है। टीम इंडिया ने छह विकेट से ये मैच अपने नाम किया। टॉस जीतकर बांग्लादेश (IND vs BAN Highlights) के कप्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए। इस चीज का श्रेय मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को जाता है। शमी के अलावा शुभमन गिल के शतक टीम को जीत की तरफ ले गया।

जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज IND vs BAN Highlights
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और उपकप्तान शुभमन गिल के शतक के चलते भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर विजयी आगाज किया। शमी की गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गिल ने भी 129 गेंदों पर वनडे करियर का आठवां शतक (101*) जड़ा। जिसमें नौ चौकें और दो छक्के शामिल है। टीम ने 46.3 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश की खराब शुरुआत के बाद भी तौहीद ह्रदोय बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। जिसकी वजह से बांग्लादेश एक सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।
भारत की पारी
229 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान शोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि रोहित 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली 22 रन, श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल आठ रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गवा बैठे। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच पांचवे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल ने जहां 41 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो रिशाद हुसैन ने दो, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान एक-एक सफलता मिली।
सबसे कम पारियों में ठोके आठ शतक
बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। अपनी लय को बरकरार रखते हुए 51 पारियों में कल के मैच में अपना आठवां शतक लगाया। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 57 पारियों में आठ शतक जड़े थे। इसके अलावा गिल चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय और पांचवें खिलाड़ी हैं।
शमी ने विकेट का दोहरा शतक लगाया
चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) में भारत के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) ने इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टहो रहे मैच में मोहम्मद शमी ने 200 वनडे विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने बांग्लादेश के जेकर अली का विकेट लेकर अपना 200वां वनडे विकेट पूरा किया।