भारत का T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) से होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच आज ये मुकाबला सेंट लूसिया में होगा। ऐसे में जहां टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
बता दें कि पिछले मैच में अफगानिस्तान ने टीम को 21 रनों से मात दी थी। बता दें कि ग्रुप-1 में टीम इंडिया टॉप पर है। भारतीय टीम ने अभी तक सारे मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में आज पहली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि इस मैच में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो किस टीम को फायदा होगा। साथ ही मौसम का हाल(IND vs AUS Weather) और पिच रिपोर्ट(IND vs AUS Pitch Report) भी जान लेते है।
जानें मौसम का हाल (IND vs AUS Weather)
T20 World Cup 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 मैच खेले गए है। जिसमें से भारत ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है। आज दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में इस मैच में बारिश होने की संभावना है। मौसम की रिपोर्ट की माने तो सुबह बारिश होने के 55 प्रतिशत संभावना है। इस दौरान तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में पूरे चांस है कि बारिश आज का मुकाबला बिगाड़ सकती है।
बारिश में मैच रद्द होने के बाद किस टीम को होगा फायदा ?
बता दें कि अगर आज के मैच में बारिश होती है और ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीम को एक-एक अंक मिलेंगे। भारतीय टीम ग्रुप-1 पर टॉप पर है। ऐसे में टीम के पांच अंक हो जाएंगे। जिससे टीम आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में केवल दो अंक है।
ऐसे में टीम के तीन अंक हो जाएंगे। टीम का भारत के साथ सुपर-8 मेंआखिरी मुकाबला है। ऐसे में अफगानिस्तान के पास चार अंक हासिल करने का अच्छा मौका है। उसका आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ है। इस मैच के रद्द होते ही अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है।
पिच का हाल (IND vs AUS Pitch Report)
बता दें कि सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में करीब 180 मुकाबले खेले गए है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला भी इसी मैदान में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 218 रन बनाए थे। ऐसे में आज का ये मैच भई हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।