IND vs AUS Final: World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।
बता दें की दोनों ही टीमें 20 साल बाद फाइनल में एक दूसरे के साथ भीड़ रही है। साल 2003 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। ऐसे में आज टीम इंडिया उस हार का बदला लेना चाहेगी।
भारत की खराब रही शुरुआत(IND vs AUS Final)
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी कर रहीं भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। टॉप आर्डर टिक कर खेलने में नाकाम रहा।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे। जिसके बाद टीम इंडिया का पहला विकेट पांचवे ओवर में ही गिर गया। शुभमन गिल 30 रन का स्कोर बना कर आउट हो गए। फाइनल में शुभमन अपना जादू नहीं दिखा पाए।
बल्लेबाजों ने किया निराश
दूसरा झटका भारत को रोहित शर्मा के रूप में लगा। 10वें ओवर में रोहित ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने भारत के कप्तान का कैच लिया। रोहित 31 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए।
जिसके बाद भारत के श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए। श्रेयस को 11वें ओवर में कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अय्यर तीन गेंदों पर चार रन बना कर आउट हो गए। विश्व कप के फाइनल में श्रेयस अय्यर का भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
कोहली ने जड़ा अर्धशतक
तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज़ कर विराट कोहली और के एल राहुल टिक कर खेले। विश्व कप के फाइनल में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा। वनडे में कोहली का ये 72वां अर्धशतक था।
दोनों प्लेयर के बीच साझेदारी पनप ही रही थी की तभी किंग कोहली आउट हो गए। 29वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली ने चार चौकों की मदद से 63 गेंदों पर 54 रन बनाए।
राहुल के बल्ले से भी आया अर्धशतक
जहां बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पा रहे थे। वहा कोहली के बाद केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा। अर्धशतक के बाद राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी स्टार्क की गेंद में 66 रन बनाकर आउट हो गए। एक के बाद एक विकेटों की झड़ी लग गई।
जहां रवींद्र जडेजा नौ, सूर्य कुमार 18, शमी छह, बुमराह एक, कुलदीप छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए । भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाकर आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 241 रनों लक्ष्य दिया है। अब देखना ये है की वर्ल्ड कप की ये ट्रॉफी कौन लेकर जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने लिए तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 55 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। हाजेलवुड ने दो, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कम्मिंस ने दो, जेम्पा और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।