Sports : IND Vs AUS: अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे विराट कोहली, पांचवें टेस्ट में भी सेम पैटर्न में गंवाया विकेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AUS: अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे विराट कोहली, पांचवें टेस्ट में भी सेम पैटर्न में गंवाया विकेट

Uma Kothari
3 Min Read
india-vs-australia ind vs aus 5th test virat kohli got out on outside off stump ball

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs AUS 5th Test) आज से शुरू हो गया है। रोहित को प्लेइंग 11 से डॉप कर टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों दी है। ऐसे में टीम इंडिया की काफी खराब शुरूआत रही। भारत ने सिर्फ 72 रन के स्कोर पर अपने चार शिष क्रम के बल्लेबाच खो दिए। चौथा झटका टीम को विराट कोहली(Virat Kohli) के रूप में लगा। विराट एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में आउट(outside off stump ball) हो गए। उन्होंने 69 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। बोलैंड ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला IND vs AUS 5th Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की कुछ खास शुरुआत नहीं रही। एक बार फिर विराट कोहली अपने पुराने पैटर्न की तरह आउट हुए है। बता दें कि स्टार बल्लेबाज ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा बाकी मैचों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। नौ पारियों में वो आठ बार सेम पैटर्न में आउट हुए है।

अपनी गलतियों से नहीं सीखे विराट कोहली Virat Kohli Out

बाहर जाती हुई गेंद को विराट छेड़ने के चलते आउट हो जाते है। ऐसा एक बार फिर पांचवें टेस्ट मैच में भी देखने को मिला। इस मुकाबले में भी विराट ने बाहर जाती हुई गेंदों को जाने दिया। लेकिन फिर उनसे रहा नहीं गया। विराट ने अपनी पुरानी गलती फिर से दोहराई। संभल कर खेल रहे विराट एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद(outside off stump ball) पर आउट हो गए। उन्होंने बाहर जाती हुई गेंद को खेलने की कोशिश की जिससे गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर स्लिप की ओर गई। जहां ब्यू वेबस्टर ने उनका कैच पकड़ लिया।

ऑस्ट्रेलिया उठा रही फायदा

ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्कि विराट कोहली को भी पता चल गया कि वो किस गेंद में आउट होते है। इसी कमजोरी का विरोधी टीम फायदा उठा रही है। टीम विराट के खिलाफ एक गेम प्लान के साथ उतर रहे है। जो है विराट को बाहर जाती हुई गेंद पर आउट करना।

लेकिन विराट अभी भी अपनी इस कमजोरी को ठीक नहीं कर पाए है। वो बार-बार सेम जाल में फंस जाते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में विराट बीते 29 बार में से 28 बार कैच आउट हुए है। इससे ये साफ है कि वो बार-बार सेम गलती दोहरा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 130/6 है। जहां रविंद्र जडेजा और सुंदर बैटिंग कर रहे हैं।

Share This Article