Sports : IND Vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हराया, 4-1 से सीरीज की अपने नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हराया, 4-1 से सीरीज की अपने नाम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
IND vs AUS 5th T20

IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का कल आखिरी मुकाबला था। जिसमें भारत ने पांचवा टी20 छह रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ये सीरीज 4-1 से जीत लिया।

विशाखापट्टनम में हुए पहले टी20 को दो विकेट और तिरुवनंतपुरम में हुए दूसरे टी 20 मैच को 44 रनों से जीत लिया। तीसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीता। जिसके बाद भारत ने वापसी कर आखिरी दो मैचों को २० और छह रनों से जीत लिया।

मैकडरमॉट का अर्धशतक हुआ बेकार

कल के इस आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आठ विकेट खोकर 160 राण बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया केवल 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्राले की तरफ से सबसे ज्यादा बेन मैकडरमॉट ने 54 रन बनाए।

जहां ट्राविस हेड 28,मैथ्यू वेड 22, टिम डेविड 17,मैथ्यू शॉर्ट 16, एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार राण बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुकेश कुमार ने(3) लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट अपने नाम किया। तो वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

आखिरी ओवर में अर्शदीप ने की बेहतरीन गेंदबाजी

आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए 10 रन बचाए। जिक्से चलते भारत छह रन से ये मैच जीत गई।

20वें ओवर में अर्शदीप ने कप्तान मैथ्यू वेड को पवेलियन भेज भारत की जीत लगभग पक्की पक्की की । पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने मैथ्यू को आउट किया। चौथी और पांचवी और छठी गेंद पर एक रन आया। जिससे भारत ये मैच चेह रन से जीत गई।

श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी बेकार रही। पावरप्ले में ही भारत के दो विकेट गिर गए थे। जहां यशस्वी जायसवाल (21) और ऋतुराज गायकवाड़ (10) बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

जिसके बाद आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह भी चेह रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की पारी खेली। तो वहीं अक्षर 31 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों की वजह से टीम का स्कोर 160 रनों तक पंहुचा।

Share This Article