Big News : IND Vs AUS 4th Test में भारत की हार, 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AUS 4th Test में भारत की हार, 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

Uma Kothari
2 Min Read
ind vs aus 4th test austrailia won by 184 runs

IND vs AUS 4th Test को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत लिया है। 184 रनों के बड़े मार्जिन से टीम ने भारत को मात दी है। बता दें कि मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया। ऐसे में आज पांचवे और आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रन बनाने थे। हालांकि भारतीय पारी 155 पर ही सिमट गई। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है।

IND vs AUS 4th Test में भारत को 184 रनों से मिली हार

13 साल बाद मेलबर्न में टीम इंडिया को टेस्ट में हार मिली है। चौथे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को पांचवे दिन 340 रन बनाने थे। हालांकि शुरूआत से ही टीम इंडिया के बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए। टीम ने 30 रन के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गवा दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को तीन सफलता मिली। तो वहीं नायन ल्योन ने दो विकेट चटकाए।

155 रनों पर भारतीय पारी सिमट गई। जिससे बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 184 रनों से जीत लिया। भारत की इस हार के बाद टीम का WTC के फाइनल में पहुंचना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है।

Share This Article