Sports : IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट बदले समय पर होगा शुरू, नोट कर लें टाइम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट बदले समय पर होगा शुरू, नोट कर लें टाइम

Uma Kothari
2 Min Read
ind vs aus 2nd test pink ball match time and date

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही हैं। पहले टेस्ट के बाद टीम दूसरे टेस्ट की तैयारियां कर रही है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच छह दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इसी बीच रोहित शर्मा भी दूसरे टेस्ट में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। तो वहीं शुभमन गिल भी अपनी चोट से उबर गए हैं। पूरी टीम दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है। इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच(IND vs AUS 2nd Test) को लेकर खबर आ रही है कि मैच के बक्त तो बदल दिया गया है। डे नाइट टेस्ट में पहले ही बदलाव कर दिया गया था। चलिए जानते है कि मैच कब शुरू होगा।

इतने बजे से शुरू होगा IND vs AUS 2nd Test

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जैसा की आप जानते है कि दूसरा मुकाबला डे नाइट टेस्ट है और पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऐसे में ये मुकाबला सुबह शुरू होकर शाम को 5:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में रात हो रही होगी। सीरीज के शेड्यूल घोषित के दौरान ही इसके टाइम को लेकर साफ कर दिया गया था। बता दें कि पहला टेस्ट भारतीय समयनुसार सुबह 7:50 मिनट खेला गया था।

टीम इंडिया दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी डे नाइट टेस्ट

बता दें कि भारतीय टीम ने ज्यादा डे नाइट टेस्ट नहीं खेले है। बाहर टीम ने केवल दो डे नाइट टेस्ट खेले है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था, उसमें उसे हार मिली थी। लेकिन घर में तीनों पिंग बॉल टेस्ट मं भारत ने जीत दर्ज की थी। तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम पिंक बॉल टेस्ट खेलती रहती है।।

Share This Article