IND vs AFG Weather Report : T20 World Cup 2024 में आज यानी 20 जून को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की आपस में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों का ये सुपर-8 का पहला मुकाबला होगा। आज का ये मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार ये मैच रात आठ बजे शुरु होगा। इस मैदान में बारिश की वजह से पहले भी एक मैच रद्द हो गया है। ऐसे में क्या आज का भी मैच बारिश के कारण धूल जाएगा? चलिए जानते है मौसम का हाल।
IND vs AFG में मौसम का हाल? (IND vs AFG Weather)
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच ये मैच लोकल समय अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरु होगा। ऐसे में रिपोट्स की माने तो बारबाडोस में आज बादल छाए रहेंगे। हालांकि सुबह 10 बजे तक 10 से 20 प्रतिशत ही बारिश के आसार है। लेकिन करीब एक बजे तक बारिश के चांस 50 फीसदी तक हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि बिना किसी रुकावट के फैंस इस मैच का मजा ले पाएंगे। मैच के समय तापमान करीब 27 से 31 C रहेगा।
यहां बारिश की भेंट चढ़ा है एक मैच
बता दें कि इस मैदान में बारिश की चपेट में पहले भी एक मैच आ चुका है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच होना था। ऐसे में इस मैच में बारिश ने बाधा डाल दी थी। ऐसे में बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया।