Sports : IND Vs AFG: दो सुपर ओवर ने बढ़ाया मैच का रोमांच, रोहित-बिश्नोई की बदौलत जीती टीम इंडिया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AFG: दो सुपर ओवर ने बढ़ाया मैच का रोमांच, रोहित-बिश्नोई की बदौलत जीती टीम इंडिया

Uma Kothari
3 Min Read
rohit-sharma-ind-vs-afg

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज चल रही थी। जिसका आखिरी और तीसरा मुकाबला कल यानी 17 जनवरी को था। ऐसे कल का ये मुकाबला रोमांच से भरा हुआ था। कल के मुकाबले में दो सुपर ओवर देखने को मिले। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ। जिसके बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया। पहली बार भारत ने किसी मैच में दो सुपर ओवर खेले।

ind vs afg super-over

IND vs AFG मैच हुआ टाई

कल के इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने छह विकेट खोकर 212 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। जिसके बाद मुकाबले के निर्णय के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ।

सुपर ओवर का रोमांच

पहला सुपर ओवर हुआ टाई

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बने। मैच जीतने के लिए भारत को 17 बनाने थे। लेकिन रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज सुपर ओवर को टाई ही कर सके। तीनों ने मिलकर 16 रन बनाए जिससे मैच सुपर ओवर टाई हो गया।

दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया की जीत

ऐसे में दूसरा सुपर ओवर खेला गया । दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान 12 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में अगानिस्तान मात्र एक ही रन बना सकी। जिसके चलते टीम इंडिया ये मुकाबला जीत गई। दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई दो विकेट लेकर टीम को जीत की तरफ ले गए। ऐसे में भारत ये सीरीज 3-0 से जीत गई।

रोहित शर्मा के बल्ले से आई सेंचुरी

कल के इस मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से शतक आया। रोहित ने कल 121 रनों की पारी खेली। ये रोहित का टी 20 में उच्चतम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने साल 2017 में 118 रनों की पारी खेली। बता दें की रोहित के बल्ले से कल पांच साल दो महीने बाद टी 20 इंटरनेशनल में शतक आया है। आखिरी बार रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में शतक जड़ा था।

Share This Article