Sports : IND Vs AFG Playing 11: यशस्वी या शुभमन कौन करेगा रोहित के साथ ओपनिंग? जानिए टीम की संभावित प्लेइंग-11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AFG Playing 11: यशस्वी या शुभमन कौन करेगा रोहित के साथ ओपनिंग? जानिए टीम की संभावित प्लेइंग-11

Uma Kothari
3 Min Read
rohit-sharma 1

भारतीय टीम और अफगानिस्तान(IND vs AFG) के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम पहला टी 20 मुकाबला खेलेगी। रोहित और कोहली इस सीरीज से वापसी कर रहे थे। लेकिन विराट पारिवारिक कारणों से मुकाबला नहीं खेलेंगे। आखिरी दो मैचों में कोहली टीम में शामिल होंगे। ऐसे में इस मुकाबले में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर होगी।

राशिद खान सीरीज के लिए नहीं होंगे उपलब्ध

नवंबर 2022 के बाद रोहित शर्मा टी-20 में वापसी करेंगे। दोनों टीमों के बीच ये पहली टी-20 सीरीज है। अफगानिस्तान के घातक स्पिनर राशिद खान इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीते साल उनकी सर्जरी हुई थी। जिसके चलते वो मुकालबा खेलने के लिए फिट नहीं है।

रोहित के साथ यशस्वी करेंगे ओपनिंग

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद कहा जा रहा था की रोहित और विराट अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से वापसी करेंगे। लेकिन विराट कोहली पारिवारिक कारणों से पहला टी२० नहीं खेलेंगे। ऐसे में सभी की नज़र रोहित शर्मा पर होगी।

टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के साथ आखिरी बार रोहित और विराट ने खेला था। उसके बाद से दोनों ने टी20 मुकाबले नहीं खेले। पहले मैच में ओपनिंग की बात करें तो रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। तिलक वर्मा भी Playing 11 का हिस्सा हो सकते है।

विश्व कप से पहले खिलाड़ी दिखाएंगे योग्यता

बता दें की टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ये आखिरी टी-20 सीरीज है। ऐसे में इस इस सीरीज में खिलाड़ी अपनी योग्यता दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद आईपीएल होगा। जिसमें खिलाडियों के प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड कप की टीम का चयन होगा। ऐसे में रोहित से भी उम्मीद रहेगी की वो ओपनिंग कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दें।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई।

Afganistan: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, कैस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, फजलहक फारूकी, नूर अहमद/नवीन उल हक।

Share This Article