Highlight : उत्तराखंड : त्योहार से व्यापारियों की बढ़ी उम्मीदें, DM ने कहा जरूरी हो तभी निकलें बाजार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : त्योहार से व्यापारियों की बढ़ी उम्मीदें, DM ने कहा जरूरी हो तभी निकलें बाजार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी : दीपावली त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डीएम ने जनता से अपील की है कि जिला प्रशासन जो भी गाइडलाइन जारी कर रहा है उसका सख्ती से पालन किया जाये. अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकले और बाजार में खरीदारी करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें, अन्यथा यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. डीएम के मुताबिक कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

व्यापारियों के मुताबिक करीब 7 माह बाद बाज़ार में रौनक है, क्योंकी एक तो दीपावली ऊपर से शादियों का सीजन भी साथ मे है, लिहाज़ा मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है, उम्मीद है की मार्केट जो पकड़ अभी उछाल नजर आ रहा है, आने वाले समय में वही स्थिति जारी रहेगी। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक़ मार्केट सामान्य है, कोविड की वजह से भीड़ मार्किट में कम है, बल्कि मॉल में भीड़ अपेक्षाकृत ज्यादा है, लेकिन उम्मीद है की अगले 2 दिनों में बाजार अच्छी रफ़्तार पकड़ेगा।

Share This Article