Big News : दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने भेज दिया 70 लाख का नोटिस, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने भेज दिया 70 लाख का नोटिस, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Yogita Bisht
3 Min Read
income tax notice

रूड़की से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसे जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए। रूड़की में इनकम टैक्स विभाग ने दिहाड़ी मजदूर को 70 लाख का नोटिस भेज दिया। ये नोटिस में पता चला कि मजदूर के नाम पर दिल्ली में एक फर्म संचालित है। जिसमें अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा है।

दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने भेज दिया 70 लाख का नोटिस

रूड़की से हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने 70 लाख का नोटिस भेज दिया। नोटिस से पता चला कि मजदूर के नाम से दिल्ली में एक फर्म संचालित है। जिसमें अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा है। जिसके बाद विभाग ने आयकर जमा ना करने पर नोटिस जारी किया है।

शामली स्थित आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस

इस पूरे मामले में जिस दिहाड़ी मजदूर को नोटिस दिया गया है वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर, गली नंबर-21 का रहने वाला सुनील कुमार है। मिली जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है।

सुनील कुमार को उत्तर प्रदेश के शामली स्थित आयकर विभाग ने 70 लाख रुपये का एक नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने से सुनील कुमार बेहद परेशान है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पीड़ित का पैनकार्ड लगाकर बनाई गई है फर्म

पीड़ित ने जब आयकर अधिवक्ता के माध्यम से जब आयकर विभाग शामली के इनकम टैक्स ऑफिसर से संपर्क किया तो पता चला कि उसके पैनकार्ड को लगाकर ये फर्म बनाई गई है। उसके नाम पर मैसर्स एसजीएन ब्रॉस, दिल्ली नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड है। 

इतना ही नहीं उसी के नाम से पर जीएसटी नंबर लिया गया है। उसकी फर्म का अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। इसी के चलते नोटिस जारी किया गया है। जिस पर पीड़ित ने बताया कि वह बेहद ही गरीब है उसके नाम पर फर्म कैसे हो सकती है। उसने कहा कि किसी ने उसके पैनकार्ड का दुरुपयोग किया है। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।