Big News : किस प्रोटोकॉल के तहत आधिकारिक मीटिंग में बालकृष्ण को किया गया शामिल? कांग्रेस ने किया सवाल, जवाब दो मंत्री जी! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किस प्रोटोकॉल के तहत आधिकारिक मीटिंग में बालकृष्ण को किया गया शामिल? कांग्रेस ने किया सवाल, जवाब दो मंत्री जी!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bal krishan acharya

bal krishan acharya

हरिद्वार : बीते दिन मंगलवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आचार्य बालकृष्ण और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश में कृषि संबंधी समस्याओं और उनके समाधान में पतंजलि की भूमिका और सहयोग पर चर्चा की। बैठक में जैविक कृषि को बढ़ाने पर जोर दिया गया। कृषि मंत्री ने इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को 100 दिन में अपनी वर्क रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। लेकिन ये बैठक अब सुर्खियों में आ गई है। लोग सरकार को फटकार लगा रहे हैं साथ ही मंत्री गणेश जोशी को भी।

किस प्रोटोकॉल के तहत आधिकारिक मीटिंग में बालकृष्ण को शामिल किया गया?

जी हां वो इसलिए क्योंकि इस बैठक में आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हुए. विपक्ष औऱ लोगों का कहना है कि सरकारी विभागिया बैठक में बालकृष्ण आचार्य होने और अधिकारियों को निर्देश देने का मामला। कांग्रेस ने उठाए सवाल है कि किस प्रोटोकॉल के तहत आधिकारिक मीटिंग में बालकृष्ण को शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने सवाल करते हुए भाजपा पर हमला किया है कि मंत्री की सरकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बालकृष्ण किस पद की हैसीयत से बैठे और क्यों? उत्तराखंड में अफसर शाही तो बेलगाम है ही साथ ही मंत्री भी बेलगाम होते जा रहे हैं जिस पर सीएम धामी कैसे लगाम लगाएंगे?

Share This Article