Dehradun : शाही स्नान को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने जारी किया 'पार्किंग प्लान', जरुर पढ़ें वरना होगी परेशानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शाही स्नान को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने जारी किया ‘पार्किंग प्लान’, जरुर पढ़ें वरना होगी परेशानी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : महाकुंभ मेला 2021 में शाही स्नान के दौरान बाहर से सुपर जोन ऋषिकेश में आने वाले श्रद्धालुओं व उनके वाहनों की व्यवस्थित तरीके से पार्किंग के लिए आज सुपर जोनल अधिकारी-एसएसपी पी. रेणुका देवी द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर, घाटों-जल पुलिस, समस्त ड्यूटी प्वाइंट/ पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण कर उचित यातायात व्यवस्था बनाई गई। महाकुंभ मेला 2021 मे उचित यातायात व्यवस्था के लिए निम्न प्रकार से प्लान तैयार किया गया है।

हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि जगहों से आने वाले बस/चार पहिया वाहनों के लिए चंद्रभागा नदी पार्किंग, आई.डी.पी.एल पार्किंग, भरत मंदिर पार्किंग, तपोवन तिराहा खारा स्रोत पार्किंग, आरटीओ बैरियर पार्किंग, आदि जगहों पर की पार्किंग की व्यवस्था कर “शटल सर्विस” की व्यवस्था की गई है।

आईएसबीटी ऋषिकेश में रोडवेज अड्डे पर रोडवेज बसों की पार्किंग, जी.एम.ओ.यू व टी.जी. एम.ओ.यू की पार्किंग में उनकी बसों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए ऋषिकेश में पार्किंग पर शटल सर्विस (सिटी बस) की व्यवस्था की गई है।

जनपद टिहरी गढ़वाल के तपोवन तिराहा व पीडब्ल्यूडी तिराहा मे मुनी की रेती की ओर से नो एंट्री व नो पार्किंग जोन बनाया गया है। ऋषिकेश क्षेत्र मे कैनाल गेट आईडीपीएल से मंडी तिराहा ऋषिकेश की ओर छोटे-बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नीलकंठ की ओर बड़ी बसों के आने जाने पर पाबंदी है। यात्रियों की व्यवस्था हेतु शटल सर्विस की व्यवस्था बनाई गई है। लक्ष्मण झूला के जोंक क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। उक्त मेले के दौरान चीला बैराज से हरिद्वार की ओर यातायात बंद रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था हेतु उक्त गोष्ठी के दौरान सुपर जोनल अधिकारी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी जनपद पौड़ी गढ़वाल, पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार जनपद देहरादून,  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  डी.सी ढौंडियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कुंभ थाना ऋषिकेश, वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंभ थाना, टी.एस.आई ऋषिकेश, व सीपीयू के उप निरीक्षक मौजूद रहे।

Share This Article