Entertainment : 'जवान' के वीडियो लीक मामले में मेकर्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जारी हुए ये निर्देश     - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘जवान’ के वीडियो लीक मामले में मेकर्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जारी हुए ये निर्देश    

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
JAWAAN

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की शूटिंग चल रही है। फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और फिल्म  के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर अभिनेता किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहते। 

हाल ही में फिल्म जवान के सेट से कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए थे। जिसके कारण फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने कोर्ट में गुहार लगाई है।  

वीडियो लीक मामला पंहुचा  कोर्ट

फिल्म के सेट से कुछ वीडियो लीक हुई थी। जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर ये क्लिप दिखाई जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक क्लिप मामलें में प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से  क्लिप को डिलीट करने की मांग भी रखी है।

कोर्ट ने कंटेंट हटाने के दिए निर्देश

फिल्म के मेकर्स को कोर्ट के फैसले से राहत की सांस मिली। दिल्ली उच्च न्यायालय की एक बेंच  ने वीडियो लीक मामलें में मगलवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने सभी वेबसाइट, केबल टीवी आउटलेट्स समेत कई प्लेटफॉर्म्स को वीडियो हटाने को कहा।

साथ ही इन वीडियो के सर्कुलेशन पर भी रोक लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम ट्विटर, यूट्यूब आदि को भी फिल्म से जुड़े सीन्स के सर्कुलेशन पर रोक के आदेश दिए है।

फिल्म के लीक हुए दो वीडियो

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म जवान की दो वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई थी। एक वीडियो में फिल्म के सेट से शाहरुख  खान का फाइटिंग सीन था। तो वहीं दूसरे वीडियो में फिल्म का डांस सीक्वेंस था। इसके अलावा  प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के सेट से कई फोटोज लीक होने का भी दावा किया है। जिसमें उन्होंने बताया की सीन्स स्टूडियो के अंदर सावधानी बरतते हुए शूट हुए थे ।

Share This Article