Big News : काॅर्बेट पार्क के नाम पर फर्जी वेबसाइटों का जाल, यात्रियों के साथ ऐसे कर रहे थे ठगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काॅर्बेट पार्क के नाम पर फर्जी वेबसाइटों का जाल, यात्रियों के साथ ऐसे कर रहे थे ठगी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corbet park

corbet parkरामनगर: काॅर्बेट नेशनल पार्क के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों को ठगने का मामला सामने आया है। पार्क प्रशासन ने ऐसी 15 फर्जी वेबसाइटों को खोज निकाला है। इतना ही नहीं वेबसाइट चलाने वालों का पता लगाकर उनको लीगल नोटिस भेजा जा रहा है।

काॅर्बेट पार्क के नये निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने एक और एक्शन लिया है। उन्होंने पार्क के नाम पर वेबसाइट चलाने वाली 15 वेबसाइट चलाने वालों को नोटिस भेजा है। साथ ही गो डैडी वेबसाइट के डोमिन पर चलने के कारण गो डैडी वेबसाइट को भी नोटिस भेजा गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क की ओरिजनल वेबसाइट www.corbettonline.uk.gov.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं, लेकिन लंबे समय से कॉर्बेट के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रही हैं।

इससे लोग ठगी का शिकार हो रहे है। एक परमिट दो-दो पर्यटकों को आवंटित हो रहा है। ऐसी फर्जी वेबसाइट पकड़ने के लिए सीटीआर ने एक टीम गठित की थी। गठित टीम के सदस्यों ने पर्यटक बनकर इन फर्जी वेबसाइटों पर दर्ज मोबाइल नंबरों पर फोन कर उनके सही पते की जानकारी ली। टीम ने 15 ऐसी फर्जी वेबसाइट पकड़ी हैं जो गो डैडी वेबसाइट के डोमिन पर चल रही हैं।

www.jimcorbettnationalpark.co.in, www.jimcorbettbooking.in, www.corbettnationalpark.comwww.corbettnationalpark.in ये फर्जी वेबइसाटें हैं, जिनके झांसे में आकर लोग पार्क को टिकट बुक करा रहे थे। इस तरह से वेबसाइट चलाने वाले यात्रियों के साथ ठगी कर रहे थे। इनके खिलाफ आईपीसी 420, आईटी एक्ट व कॉपीराइट के प्रावधानों को उल्लंघन करने की बात कही है। ये लोग पर्यटकों को महंगे टिकट देकर घुमाने तो लाते थे, लेकिन जिन जगहों पर घुमाया जाना चाहिए, वहां लेकर ही नहीं जाते।

Share This Article