Dehradun : उत्तराखंड: खनन पट्टा दिलाने के नाम पर हड़प लिए थे सवा 2 करोड़, यहां से किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: खनन पट्टा दिलाने के नाम पर हड़प लिए थे सवा 2 करोड़, यहां से किया गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

arrested

देहरादून: हरिद्वार में खनन पट्टा दिलाने के नाम पर दो करोड़ 35 लाख रुपये हड़पने वाले एक आरोपित को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके अलावा पुलिस तीन अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है। तीनों फरार हैं। यह मामला 25 जुलाई 2021 का है। वसीम जैदी मैसर्स इंडो पेस मल्टी इंफ्रा लिमिटेड ने तहरीर दी थी कि आरोपित संदीप चौधरी निवासी व्यू रेजीडेंसी मूल निवासी लाजपतनगर, गाजियाबाद सहित चार आरोपितों ने उन्हें पांच साल के लिए खनन पट्टा दिलाने का झांसा देकर रुपये हड़प लिए।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित संदीप चौधरी सहित आशीष मंडल मैसर्स माइंस एंड मिनरल्स निवासी फ्रीडम पार्क गुरुग्राम हरियाणा, अमित भारद्वाज मैसर्स हरेराम इंटरप्राइजेज देहरादून और मुन्ने खान निवासी अजबपुर मस्जिद, जाकिरनगर, दक्षिणी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Share This Article