अल्मोड़ा में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनजान नंबर से जरूरतमंद को कॉल कर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देते थे.
नौकरी लगाने के नाम पर दंपति ने लगाया एक लाख से अधिक का चूना
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी. युवती ने बताया था कि उन्हें एक अंजान नंबर से कॉल आया. जिसमें उन्होंने मसूरी देहरादून के एक स्कूल में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 48 हजार रुपये की मांग की है. पीड़ित ने झांसे में आकर दंपति को 1,48,930 रुपए की रकम दे दी.
पुलिस ने किया अरेस्ट
पीड़िता को जैसे ही एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपति को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान बिक्रम निवासी बागपत और गीता देवी पत्नी बिक्रम सिंह के रूप में हुई है. बता दें दंपति अन्जान नंबर से कॉल कर नौकरी लगाने का झांसा देते थे.