Tehri Garhwal : टिहरी में कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में की सदस्यता ग्रहण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी में कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में की सदस्यता ग्रहण

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ganesh godiyal
ganesh godiyal
टिहरी :चुनाव से पहले विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को जाखणीधार के गेवली(पाव)खास पट्टी में जहां कइयों ने कांग्रेस का दामन थामा। बता दें कि गेवली गांव में पूर्व विधायक और मंत्री किशोर उपाध्याय पहुंचे जहां गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया और साथ ही कइयों ने कांग्रेस पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की.

इस मौके पर बीडीसी सदस्य लवोई गाँव रश्मि देवी, पूर्व बीडीसी पवन कुमाई, सेवानिवृत्त कैप्टिन रतन सिंह भंडारी, दिनेश लाल, जितेंद्र कुमाई, राजेन्द्र बरियाल,अनिल कोठीयाल, देवी प्रसाद, हरीश कुमाई, महावीर सिंह,देव दास , पूर्व प्रधान लवोईगाँव  शांति देवी,पूर्व प्रधान कौशल्या देवी,जोत सिह कुमाई, दीपक कुमाई, हर्षित कुमाई, अंकित बरियाल ने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिह नेगी, पूर्व प्रमुख जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष पदम सिह कुमाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुँवर सिह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट,जिला महामन्त्री महावीर गुनसोला,जिला बार के पूर्व सचिव सोहन सिंह रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ट की अध्यक्ष  ममता उनियाल, सेवादल की जिलाध्यक्ष आशा रावत,सोशल मीडिया के अध्यक्ष शक्ति जोशी, प्रधान भगवती रतूड़ी,पूर्व प्रधान भगवान सिह कुमाई, बीडीसी सदस्य बालकृष्ण रतूड़ी,पूर्व प्रधान पूर्ण चन्द कुमाई, भगवान सिह बरीयाल, आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर किशोर उपाध्याय ने युवकों को क्रिकेट किट प्रदान कर कहा कि वर्तमान की सरकार ने गैस सिलेंडर ,कड़वा तेल, पेट्रोल, डीजल के दामो को बढ़ा कर माता बहनो के सर का बोझ बढ़ा दिया है. कहा कि जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तब दाम बहुत कम थे, यह जितनी सड़के दिख रही है, यह सभी सड़के मैंने आप  लोगो के कहने पर स्वीकृत करवाई थी, कोशियार पंपिंग योजना भी आपकी डिमांड पर स्वीकृत करवाई यह सभी जूनियर हाई स्कूल और इंटर कालेज मैंने ही स्वीकृत करवाई थी।

Share This Article