National : शामली में गाय को सहारा देने पर लोगों ने पुजारी को पीटा, पुलिस के सामने मारपीट कर हुए फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शामली में गाय को सहारा देने पर लोगों ने पुजारी को पीटा, पुलिस के सामने मारपीट कर हुए फरार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
COW
COW

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक पुजारी को मंदिर में गाय को रखकर उसकी सेवा करना भारी पड़ गया । और गाय को मंदिर में बांधना और उसकी सेवा करने के लिए उन्हें लोगों ने जमकर पीटा । यह सब घटना पुलिस के सामने हुई और पुलिस वाले चुपचाप खड़े देखते रहे ।

ऊदपुर गांव में गोवंश की सेवा पड़ी भारी

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार मामला ऊदपुर गांव का है जहां हनुमान मंदिर में प्रेम गिरी कई वर्ष से पुजारी हैं। वह गांव में घूमते निराश्रित गोवंश को मंदिर परिसर में आसरा देकर उनकी सेवा करते हैं। लेकिन गांव वालों को उनका इस तरह सेवा करना सार नहीं आया और शुक्रवार सुबह कई ग्रामीण मंदिर में पहुंचे और जबरन गोवंश को खोल कर ले जाने लगे। पुजारी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद गोवंश को खोल कर ले गए। 

पुलिस के सामने पुजारी को पीटा

वहीं, पुजारी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया। पुजारी को साथ लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में निकली। पुलिस ग्रामीणों तक पहुंच गई, लेकिन पुलिस को देखकर ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने पुलिस के सामने ही पुजारी को बुरी तरह पीटा और फरार हो गए। मारपीट के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। 

…………………………………………………

Share This Article