Big News : हरिद्वार में दवाइयां गड्ढे में दबाने के मामले में हुआ खुलासा, CHC के डॉक्टर और वार्ड बॉय का निकला हाथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में दवाइयां गड्ढे में दबाने के मामले में हुआ खुलासा, CHC के डॉक्टर और वार्ड बॉय का निकला हाथ

Yogita Bisht
2 Min Read
haridwar

  haridwar

हरिद्वार में दवाइयां गड्ढे में दबाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक और वार्ड बॉय की संलिप्तता सामने आई है। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दवाइयां गड्ढे में दबाने के मामले में हुआ खुलासा

कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर सरकारी दवाइयों को दबाने के मामले में खुलासा हुआ है। इस मामले में बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक और वार्ड बॉय की संलिप्तता सामने आई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कनखल थाने में डा. हेमंत आर्य और वार्ड बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बैरागी कैंप में भारी मात्रा में फेंकी गई थी दवाइयां

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बैरागी कैंप में बीते तीन दिन पहले गंगा किनारे भारी मात्रा में दवाइयां फेंकी गई थी। इन दवाइयों को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। इस मामले में नगर निगम के जेसीबी चालक का नाम सामने आया था। जिसके बाद नगर आयुक्त ने उसे सस्पेंड कर दिया था।

अधिकतम दवाइयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद से की गई निर्गत

छह फरवरी की रात बड़ी मात्रा में दवाइयां फेंकी गई थी। जिसमें से कुछ दवाइयां एक्सपायर पाई गई हैं। जबकि कुछ की डेट एक्सपायरी वर्ष 2023-24 में होगी। दवाइयों को फेंकने से सरकारी धन की बरबादी हुई है। इन दवाइयों का केन्द्रीय औषधि भंडार से मिलान करने पर पता चला है कि अधिकतम दवाइयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद निर्गत की गई हैं।

 

 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।