Dehradun में बदमाशों ने डेयरी में घुसकर की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

Dehradun में बदमाशों के हौसले बुलंद, डेयरी में घुसकर की जमकर तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
DUKANO MAI TOD FOD

Dehradun news: राजधानी Dehradun में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। कुछ उपद्रवियों ने डेयरी में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है।

बदमाशों ने की डेयरी में घुसकर जमकर तोड़फोड़

घटना शनिवार रात जाखन स्थित दून विहार के पॉश कॉलोनी की है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि चार बदमाश शनिवार रात करीब नौ बजे हाथों में सरिया और लाठी-डंडा लेकर दुकानों में घुस गए। इस दौरान उन्होंने दुकान में जमकर तोड़ फोड़ कर दी। किसी तरह दुकानदार अपनी जान बचाकर वहां से भगा। आरोपियों द्वारा मचाया गया उपद्रव सीसीटीवी में कैद हो गया।

पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी

मामले को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।