International News : चीन में 62 साल के बुजुर्ग ने लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 मौत, 43 हुए घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चीन में 62 साल के बुजुर्ग ने लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 मौत, 43 हुए घायल

Renu Upreti
1 Min Read
In China, a 62 year old man rammed his car into people, 35 died, 43 injured.

चीन के झुहाई में 62 साल के एक बुजुर्ग ने लोगों को समूह पर कार चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत हो गई। 43 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध 62 साल का तलाकशुदा पुरुष था, जिसने भीड़ में कार घुसा दी। संदिग्ध व्यक्ति चाकू से पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया।

सड़क पर दूर तक दिखा लाशें

चीन में हुई इस घटना के बाद सड़क पर दूर तक लाशें ही लाशें दिखाई दी। अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Share This Article