Sports : बीच मैदान में ही युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत, मैच के लाइव प्रसारण में कैद हुई घटना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीच मैदान में ही युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत, मैच के लाइव प्रसारण में कैद हुई घटना

Uma Kothari
2 Min Read
cricketer imram patel dies of heart attack

महाराष्ट्र के पूने से एक दुखद खबर सामने आई है। 35 वर्षीय प्रोफेशनल क्रिकेटर इमराज पटेल (Imran Patel) का अचानक ग्राउंड में ही निधन हो गया। क्रिकेटर को छत्रपति संभाजी नगर में एक मैच के दौरान हार्ट अटैक(heart attack) आने से मौत हो गई। बता दें कि क्रिकेटर पटेल लीग मैच में बैटिंग करने उतरे थे।

कुछ ओवर खेलने के बाद उन्होंने अंपायरों को सीने में और बाएं हाथ में दर्द बताया। हालांकि जब वो पवेलियन लौट रहे थे तभी उनकी मौत हो गई। मैच का लाइव प्रसारण चल रहा था। जिसके चलते ये घटना कैमरे में कैद हो गई। तुरंत ही आनन-फानन में पटेल को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषिक कर दिया।

हार्ट अटैक से बीच मैदान में हुई मौत ( Cricketer Imran Patel Dies of heart attack)

अंपायर ने इमरान पटेल के बारे में बताया कि वो उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि ‘मेरी गर्दन और हाथ में दर्द हो रहा है। मैं बाहर जा कर एक दवा की गोली लेकर आता हूं।’ जिसके बाद अंपायर ने भी उन्हें टेक केयर कहा। जिसके बाद इमरान पवेलियन की तरफ जाने लगे।

नहीं थी कोई बिमारी

बाउंड्री के पास ही पटेल गिर गए। जिसके बाद उनके साथी प्लेयर्स उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उनके साथी क्रिकेटर नसीर खान की माने तो उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी। वो एक ऑलराउंडर थे और खेल से काफी प्यार भी करते थे।

क्रिकेट टीम के थे मालिक

बता दें कि पटेल अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियां छोड़ कर चले गए। सबसे छोटी बेटी केवल चार महीने की है। उनका अंतिम संस्कार देर रात मौलाना आजाद कॉलेज के पास हुआ। पटेल क्रिकेट खेलने के साथ-साथ क्रिकेट टीम के मालिक भी थे। वो रियल एस्टेट कारोबारी थे और उनकी जूस की दुकान भी है।

Share This Article