Entertainment : Imran Khan Pics: बहन आयरा खान की शादी में इमरान खान ने की शिरकत, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ फोटोज वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Imran Khan Pics: बहन आयरा खान की शादी में इमरान खान ने की शिरकत, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ फोटोज वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
imran khan with girlfriend lekha washington

Imran Khan With Rumored Girlfriend: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने शादी कर ली है। आयरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की है।

सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ रही है। इस दौरान फॅमिली मेमेबर्स और करीबी दोस्त शामिल थे। जिसमें आमिर खान के भांझे और एक्टर इमरान खान भी शामिल थे।

इमरान खान-लेखा वाशिंगटन ने की शादी में शिरकत

इमरान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ गए थे। जिसकी तस्वीरें लेखा ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। इमरान के साथ लेखा ने तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे है। लेखा ने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर फोटोज का कोलाज बनाकर डाला है।

lekha washington post imran khan_11zon

वायरल हुई तस्वीरें

तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने हार्ट इमोजी भी डाला है। इमरान के लुक की बात करें तो वो ब्लैक टक्सीडो में काफी हैंडसम लग रहे थे। लेखा भी महरुन और गोल्डन कलर के लहंगा में खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ उन्होंने माथा पट्टी और गोल्डन नेकलेस पहन रखा था। शादी में नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, मिथिला पालकर और प्राजक्ता कोली समेत कई सेलब्स आए हुए थे।

2011 में अवंतिका मलिक से इमरान खान ने की शादी

बता दें की इमरान खान और लेखा को पपराजी ने बीते साल एक साथ स्पॉट किया था। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें चल रही है। बता दें की दोनों ने फिल्म ‘मटरु की बिजली का मनडोला’ में एक साथ काम किया था।

इमरान खान ने साल 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी। दोनों की बेटी भी है। जिसके बाद साल 2019 में इमरान और अवंतिका के अलग होने की खबरें आई थी। लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात पर मुहर नहीं लगाई है।

Share This Article