Entertainment : Imran Khan कब करेंगे फिल्मों में वापसी? अभिनेता ने इस बात का खुद किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Imran Khan कब करेंगे फिल्मों में वापसी? अभिनेता ने इस बात का खुद किया खुलासा

Uma Kothari
2 Min Read
IMRAAN KHAN1

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान(Imran Khan) ने काफी वक्त से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। अभिनेता के फैंस उनको बड़े पर्दें में वापसी करते हुए देखना चाहते है। जब से इमरान ने ये ऐलान किया है की वो फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाले है। सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की ही चर्चा चलती रहती है। ऐसे में इस सवाल का जवाब अब इमरान ने खुद ही दे दिया है। इमरान ने बताया की वो फिल्मों में कब वापसी करने वाले है।

Imran Khan कब करेंगे फिल्मों में वापसी?

हाल ही में इमरान खान ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर से जुड़ें कई सवाल के जवाब दिए है। फिल्मों में वापसी करने के सवाल पर इमरान ने जवाब दया की वो इसपर सोच रहे है। उन्हें कुछ चीज़ें मिली है। जो उन्हें पसंद भी आई। लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला है जो तुरंत बनाने के लिए रेडी हो।

केवल बॉलीवुड अभिनेता से पहचान नहीं-Imran Khan

फिल्मों से दूरI बनाने के ऊपर उन्होंने कहा की जिंदगी करियर से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण जिंदगी है। बॉलीवुड अभिनेता होने से मेरी पहचान नहीं है। इमरान सफलता को कमाई या फिर काम ज्यादा मिलने से नहीं तोलते है। उनके अनुसार इंसान जीवन से क्या चाहता है ये जरुरी है।

Share This Article