Entertainment : नौ सालों बाद फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रहे Imran Khan, वेब सीरीज में आएंगे नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नौ सालों बाद फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रहे Imran Khan, वेब सीरीज में आएंगे नजर

Uma Kothari
2 Min Read
IMRAAN KHAN1

जाने तू या जाने ना, मेरे ब्रदर की दुल्हन, आई हेट लव स्टोरीज़ और देली बेली फिल्मों में अभिनय करने वाले इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं। काफी समय से वो फिल्मी दुनिया से दूर है। उनके फैंस उनकी वापसी का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में उनके प्रशषकों के लिए एक खुशखबरी है। अभिनेता एक्टिंग की दुनिया में जल्द वापसी कर रहे हैं।

इमरान खान की एक्टिंग में वापसी (Imran Khan Comeback)

Imran Khan ओटीटी से एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वो एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इसको उनके मामा आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे। तो वहीं दानिश असलम फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। साल 2010 में फिल्म ब्रेक के बाद में भी दानिश और इमरान ने साथ काम किया था।

इमरान का सीरीज में रोल

इस सीरीज में इमरान खान के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इमरान खान उन्ही भूमिकाओं में नजर आ सकते है जो दर्शकों को पसंद आती थी। पहले वाले अंदाज में ही वो सीरीज में वापसी कर सकते है। ये सीरीज उनकी पहली फिल्मों की तरह ही रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है।

Share This Article