Big News : बारिश का कहर : देहरादून-मसूरी रोड़ ढही, इतने बजे से रास्ता बंद, चुने ये रास्ता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश का कहर : देहरादून-मसूरी रोड़ ढही, इतने बजे से रास्ता बंद, चुने ये रास्ता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

अगर आप मसूरी सैर करके आने की सोच रहे हैं या मसूरी से देहरादून आने या जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां आपको बता दें कि देहरादून से मसूरी के बीच टूट गया है। बारिश के कारण बह गया है जिसके बाद आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। अगर आप देहरादून से मसूरी जाने और मसूरी से देहरादून आने की सोच रहे हैं तो बता दें कि ये रास्ता गुरुवार को दोपहर 3 बजे से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है क्योंकि रास्त बाधित है ऐसे में वहा सड़क निर्माण कार्य चल रा है।  जानकारी के लिए आपको बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के पास बारिश के कहर के कारण सड़क भूस्खलन की वजह से टूट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क का 60% हिस्सा टूटकर खाई में समा गया है जिसके बाद रास्त आम जनका की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है केवल एम्बूलेंस को ही जाने की अनुमति है। कृपया रिस्क लेकर इस पर आने जाने की कोशिश न करें।

बुधवार को बैठक में लिया गया था फैसला

बता दें कि बीते दिन प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और पुलिस की बैठक हुई जिसमे ये तय किया गया कि पुश्ता बनाकर दोबारा सड़क बनाना संभव नहीं है और इसलिए पहाड़ का 3 मीटर हिस्सा काटकर सड़क तैयार की जाएगी। जानकारी मिली है कि गुरुवार को 3 बजे से सड़क बनाने का काम शुरु होगा। इस दौरान पुलिस वहां मौजूद रहेगी।

चुने ये वैकल्पिक रास्ता

उधर पुलिस ने देहरादून से मसूरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ हाल गेट पर बैरिकेडिंग लगा दी है और वाहनों की आवाजाही रोक दी है। मसूरी जाने वाले वाहनों को विकास नगर-यमुना पुल के मार्ग से गुजारा जा रहा है।

Share This Article