Dehradun : देहरादून से ऋषिकेश आने-जाने वालों के लिए जरुरी खबर, रुट हैं डायवर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून से ऋषिकेश आने-जाने वालों के लिए जरुरी खबर, रुट हैं डायवर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DEHRADUN POLICE

DEHRADUN POLICE

देहरादून :  देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहा के निकट बीते दिन जाखन पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद यातायात के संचालन के लिए पुल के समीप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुचारु की गयी थी लेकिन बता दें कि बीते दिन सोमवार की रात बारिश के कारण और नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नया वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का संचालन पूर्ण रुप से बाधित हो गया है।

वहीं बता दें कि आम जनमानस की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था निम्न रुट प्लान के अनुसार निर्धारित किया है। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि निम्न वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें:-

1. ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों के लिए रुट – ऋषिकेश से नटराज चौक से नेपाली फार्म तिराहा से भानियावाला/डोईवाला से देहरादून।

2. देहरादून से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रुट- देहरादून से डोईवाला/भानियावाला से नेपाली फार्म तिराहा से ऋषिकेश।

Share This Article