Big News : 11 मार्च से परेड मैदान में नहीं दे पाएगा कोई धरना, यहां शिफ्ट होगा धरना स्थल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

11 मार्च से परेड मैदान में नहीं दे पाएगा कोई धरना, यहां शिफ्ट होगा धरना स्थल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : होली के बाद परेड मैदान से धरना स्थल अधोईवाला शिफ्ट हो जाएगा। जिसके नगर मजिस्ट्रेट ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने किया आदेश जारी

बता दें कि यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धरना स्थल को शिफ्ट करने की सोची गई और आदेश जारी किया है। जिसके बाद अब देहरादून परेड मैदान से धरना स्थल हर हाल में शिफ्ट कर दिया जाएगा और अब धरना प्रदर्शन करने वालों को नए धरना स्थल अधोईवाला में धरना देने की अनुमति होगी इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इस वजह से होगा धरना स्थल शिफ्ट

आदेश की मानें तो देहरादून में यातायात को सुचारु रुप से चलाने और यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए परेड ग्राउंड लैंसडौन चौक के पास संचालित धरना स्थल को शिफ्ट किया जाना जरुरी है क्योंकि अक्सर धरने की वजह से भीड़ भाड़ वाले इलाके लैंसडाउन चौक पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और इससे अन्य को परेशानी झेलनी पड़ती है। उप नगर आयुक्त की ओर से प्रस्तावित अधोईवाला के खसरा संख्या 196 और 205 में धरना स्थल बनाया जाएगा।

11 मार्च से परेड मैदान में नहीं दे पाएगा कोई धरना 

सिटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के तुरंत बाद यानी 11 मार्च से परेड मैदान में कोई धरना नहीं होने दिया जाएगा और भविष्य में भी सभी धरना-प्रदर्शन की अनुमति अधोईवाला के लिए ही दी जाएगी। वर्तमान में परेड मैदान में धरने पर बैठे संगठनों को भी 11 मार्च तक परेड ग्राउंड से हटने को कहा जाएगा।

Share This Article