Dhami Cabinet की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

Dhami cabinet की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

Yogita Bisht
2 Min Read
DHAMI CABINATE

Dhami cabinet की अहम बैठक आज होने जा रही है। जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। ये cabinet meeting सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में होगी।

आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक

सीएम धामी की अध्यक्षता में अहम cabinet meeting होने जा रही है। आज होने वाली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में स्वास्थ्य, परिवहन, महिला सशक्तीकरण, परिवहन व राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक राज्य सचिवालय में होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। राजस्व, खाद्य आपूर्ति, वित्त, उच्च शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, गृह एवं खनन विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर आज मुहर लग सकती है।

कर्मचारियों की सेवा नियमावली मामले पर हो सकती है चर्चा

Cabinet meeting में प्रदेश के स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों को आउटसोर्स भरने की मंजूरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सेवा नियमावली का मामला भी लाया जा सकता है

राजस्व विभाग की अब तक प्रगति की हो सकती है समीक्षा

सरकार की डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की तैयारी है। इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही सरकारी और वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए वन और राजस्व विभाग की अब तक प्रगति की समीक्षा की जा सकती है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।