Big News : Dhami Cabinet : धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश को मंजूरी, यहां पढ़ें फैसले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dhami Cabinet : धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश को मंजूरी, यहां पढ़ें फैसले

Yogita Bisht
3 Min Read
धामी कैबिनेट के फैसले

धामी कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में करीब 30 प्रस्ताव आए। मलिन बस्तियों को सरकार ने राहत दी है। मलिन बस्तियों के लिए सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त

धामी कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। मलिन बस्तियों को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मलिन बस्तियों को सरकार ने राहत देते हुए अगले 3 साल के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पशुपालन विभाग के तहत पहाड़ की आर्थिक बढ़ाने के लिए ITBP के जवानों के लिए लोकल स्तर पर भेड़, मटन, चिकन और मच्छी उपलब्ध होगा। इस से 200 करोड़ रुपए का फायदा स्थानीय स्तर पर होगा।

कैबिनेट में लिए गये ये अहम फैसले

  • मानव वन्य जीव संघर्ष निधि के तहत आर्थिक सहायता और आयुष्मान योजना का लाभ साथ मिलेगा।
  • सिविल न्यायालय विकास नगर में लीज पर भूमि एक रुपए की लीज पर दिए जाने पर मुहर लगी। 30 साल के लिए 358 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी।
  • वित्त विभाग की नियमावली के तहत 5 लाख ही जीपीएफ में अब जमा हो सकेंगे।
  • कौशल विकास विभाग के तहत एक्सेलेंस सेंटर बनाए गए हैं। कौशल सीखने वाले छात्रों के लिए रखने और खाने की व्यवस्था कौशल विकास विभाग करेगा।
  • नागरिक उड्डयन विभाग के तहत हरिद्वार में हेलिपोर्ट बनने के लिए जमीन देने के लिए सीएम धामी को अधिकृत किया गया।
  • ऊर्जा विभाग के तहत विधुत नियामक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखे जाने को मंजूरी।

ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल पर टैक्स लगाएगी सरकार

  • सैनिक कल्याण विभाग के तहत शौर्य चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र प्राप्त सैनिकों के लिए और वीरांगना के लिए रोडवेज बजट के व्यवस्था की जाएगी। सौनिक कल्याण विभाग की जगह रोडवेज बजट की व्यवस्था करेगा।
  • शहरी विकास विभाग के तहत सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है। साल 2007 पहले जो लोग छोटे है उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा।
  • ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल पर अब सरकार टैक्स लगाएगी।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिल योजना को अगले 3 साल के लिए बढ़ाया गया।
  • उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग की तमाम संवर्गों को लेकर नियमावली में संशोधन किया गया है।
  • खाद्य संस्करण एवं औषधि प्रशासन में एक अप औषधि नियंत्रक का पद सृजित किया गया है।
  • यूके स्पाइस में 17 पद सृजित किए जाने को मंजूरी मिली है।
  • लेखा परीक्षा सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी मिली है।
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।