मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिले में कल भी छुट्टी रहेगी। इसे लेकर डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।
नैनीताल में छह जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल
नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पांच जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी में शनिवार को भी अवकाश घोषित किया है। जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं। निर्देश की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें मौसम विभाग ने नैनीताल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डीएम ने भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने शुक्रवार को भी कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।