अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राजधानी दून में लगातार एक्शन जारी है। सोमवार को दून में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर एमडीडीए का बुलडोजर चला।
दून में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

सोमवार को दून में अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला। देहरादून के काठबंगला बस्ती से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सोमवार सुबह से ही कठबंगला बस्ती से अवैध निर्माण को धवस्त किया जा रहा है। 125 घरों पर कार्रवाई की जा रही है।

काठबंगला बस्ती में हटाया जा रहा है अतिक्रमण
काठबंगला बस्ती में 125 घरों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि साल 2016 के बाद किए गए निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
