Highlight : अवैध कॉलोनी पर फिर चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अवैध कॉलोनी पर फिर चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट

Yogita Bisht
1 Min Read
फिर गरजा बुलडोजर

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है। अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट देखनो मिल रही है।

अवैध कॉलोनी पर फिर चला बुलडोजर

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। आपको बता दें कि काशीपुर में काफी लंबे समय से चोरी छुपे नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी का कारोबार किया जा रहा था। गुरूवार को इन अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है।

udham singh nagar
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट

औने-पौने दामों पर जमीनों को बेचकर भूमाफिया सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे थे। जिसकी रोकथाम के लिए जिले की टीम द्वारा आज कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

udham singh nagar
मौके पर मौजूद अधिकारी

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरीके का अभियान लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर नकेल कसी जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से भू-माफियाओं में बौखलाहट मची है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।