Big News : IIT रूड़की की मेस के खाने में चूहे दिखाई देने से मचा हड़कंप, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, देखें वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IIT रूड़की की मेस के खाने में चूहे दिखाई देने से मचा हड़कंप, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, देखें वीडियो

Yogita Bisht
3 Min Read
IIT ROORKIE

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार बड़ी लापरवाही की वजह से IIT रूड़की चर्चाओं में आ गया है। आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिले हैं। ये चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में दिखाई दिए। ये सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं इसकी वजह से 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

IIT रूड़की की मेस के खाने में चूहे दिखाई देने से मचा हड़कंप

गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को IIT रुड़की का बताया जा रहा है। यहां के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। इस दौरान छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे तो उन्होंने मेस की किचन में जाकर देखा तो चूहे खाने में उछल-कूद कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया।

संस्थान के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

छात्रों का आरोप है कि देश का जाना माना संस्थान होने के बावजूद भी यहां पर साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। इस खाने से छात्र बीमार भी पड़ सकते हैं। वही गुस्साए छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान छात्रों की खाना बनाने वाले कर्मचारियो के साथ जमकर बहस भी हुई। हालांकि कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस मामले से IIT रूड़की कैंपस में हड़कंप मच गया है। मेस में घूमते चूहों की फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आईआईटी रूड़की की मेस के खाने में चूहे दिखाई देने के मामले में आईआईटी रूड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राधा कृष्ण भवन मेस में रसोई (किचन) में चूहे होने की घटना की जानकारी है। इस मामले में तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही स्वछता मानकों के अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी विशेषज्ञों को लगाया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।