Chamoli : स्कूल में पढ़ाने की बजाय इस हाल में नजर आए गुरूजी, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूल में पढ़ाने की बजाय इस हाल में नजर आए गुरूजी, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

Yogita Bisht
3 Min Read
TEACHER

चमोली के नंदानगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक टीचर स्कूल में पढ़ाने के बजाए इस हाल में नजर आया कि सबके होश उड़ गए। इसका किसी ने वीडियो बना दिया जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ाने के बजाय इस हाल में नजर आए गुरूजी

उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक का कर्तव्य बच्चों को पढ़ाना और उनका भविष्य बनाना होता है। लेकिन अगर वही शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो जाए तो विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में लटक जाता है।

चमोली में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां एक स्कूल में टीचर पढ़ाने की बजाय नशे की हालत में सोता हुआ नजर आया। इसका किसी ने वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ये पूरा मामला चमोली के विकासखंड नंदानगर के स्कूल का है। स्कूल में एक ही शिक्षक कार्यरत है। जब शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचा तो अभिभावक और गांव के लोग शिक्षक के आवास पर जा पहुंचे। जहां उन्हें शिक्षक नशे की हालत में सोया मिला।

शिक्षा विभाग ने शिक्षक को किया निलंबित

गांव वालों इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को भी दी। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने एक टीम को स्कूल में निरीक्षण के लिए भेजा।

जहां निरीक्षण के दौरान टीम को शिक्षक नशे की हालत में मिला। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तुरंत पद से हटा दिया है।

कई दिनों से स्कूल में शराब पीकर आ रहा था शिक्षक

स्कूल में दूसरे शिक्षक की तैनाती भी कर दी गई है। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेज दी है। पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्कूल का शिक्षक कई दिनों से शराब पीकर नशे की हालत में स्कूल आ रहा था। इसको लेकर कई बार उसे समझाया गया लेकिन वह नहीं माना।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।