IIFA Awards 2023 : ऋतिक रोशन से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सितारों को मिला आइफा अवार्ड

IIFA awards 2023 : ऋतिक रोशन से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सितारों को मिला आइफा अवार्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
HRITIK ROSHAN

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड यानी की IIFA अवार्ड्स फिल्मों के लिए सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित अवार्ड है। इस साल इस सेरेमनी का आयोजन अबू धाबी के यास आईलैंड में हुआ। हर बार की तरह इस बार भी बड़े बड़े कलाकारों ने इस अवार्ड फंक्शन में शिरकत की।

तो वहीं कुछ ने परफॉर्मेंस भी दी। इसी बीच सितारों को उनकी बेस्ट परफॉरमेंस के लिए अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। तो चलिए जानते है की किस कलाकार को कौन सा अवार्ड मिला।

इन सितारों को मिले IIFA awards 2023

बेस्ट एक्टर

बेस्ट एक्टर फीमेल का अवार्ड अभिनेत्री आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए मिला। तो वहीं बेस्ट एक्टर मेल केटेगरी में  ऋतिक रोशन को फिल्म  ‘विक्रम वेधा’ के लिए मिला।

बेस्ट पिक्चर

 बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म ‘दृश्यम 2’  को मिला। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है।

बेस्ट डायरेक्टर

बेस्ट डायरेक्शन का अवार्ड फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के लिए अभिनेता और डायरेक्टर आर. माधवन को मिला।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल  का अवार्ड अभिनेता अनिल कपूर को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के लिए मिला। तो वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का अवार्ड ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ के लिए मौनी रॉय को मिला है।

अचीवमेंट अवॉर्ड

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन का अवार्ड मनीष मल्होत्रा को मिला तो वहीं आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन सिनेमा’ का अवार्ड कमल हासन को मिला है।

बेस्ट डेब्यू

बेस्ट डेब्यू मेल का अवार्ड  ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए शांतनु माहेश्वरी को और ‘कला’  के लिए इरफान खान के बेटे बाबिल खान को मिला। तो वहीं बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवार्ड  फिल्म ‘धोखा- राउंड डी कॉर्नर’ के लिए भूषण कुमार की बहन कुशाली कुमार को मिला।

Share This Article