Highlight : वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हो जाए सावधान, ये अपडेट पढ़कर ही घर से निकले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हो जाए सावधान, ये अपडेट पढ़कर ही घर से निकले

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
ASHOK KUMAR

चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में डीजीपी अशोक कुमार ने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में देहरादून जनपद, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और वीकेंड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाहरी वाहनों के लिए वनवे यातायात किया जाएगा।

बाहरी राज्यों से आए वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट

बाहरी राज्यों से आए वाहन नेपाली फार्म से भानियावाला वाया रानीपोखरी होकर नटराज से भद्रकाली की तरफ जाएंगे। वापसी में गरुड़चट्टी से बाघखाला होते हुए पशु बोलो बैराज तक भेजे जाएंगे। हरिद्वार से चीला बैराज पर बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी। यातायात प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी और यातायात निरीक्षक और 100 पीआरडी जवानों की तैनाती की जाएगी।

चारधाम यात्रा के लिए अस्थायी पार्किग चिन्हित के निर्देश

चारधाम यात्रा को देखते हुए अस्थायी पार्किग के लिए स्थान चिन्हित करके तैयार कराए जाए, ऋषिकेश, मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े वाहनो के विरुद्द कार्यवाही के लिए टोईग क्रेन उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।