Dehradun : उत्तराखंड : डिप्रेशन में हैं तो इस नंबर पर करें फोन, दूर होगी हर समस्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : डिप्रेशन में हैं तो इस नंबर पर करें फोन, दूर होगी हर समस्या

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking news uttarakhand

breaking news uttarakhandदेहरादून: कोरोना वायरस के कारण इन दिनों लाॅकडाउन चल रहा है। 15 अप्रैल को समाप्त हो रहे लाॅकडाउन के बाद इसका 30 अप्रैल तक बढ़ना तय माना जा रहा है। लेकिन, इस दौरान लोग घरों में रहकर तनाव में आ गए हैं। इस तरह की सरकार के पास शिकायतें भी आ रही हैं। इसको देखते हुए सरकार ने इससे निपटने के लिए कदम उठाया है।

 

कोरोना वायरस के चलते राजकीय दून मेडिकल कॉलेज ने एक नई पहल की है। प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना के निर्देश पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.एम के पंत रोजाना शाम पांच से छह बजे तक फोन और वाह्टसएप पर उपलब्ध रहेंगे। जिन लोगों को तनाव या कोई भी मानसिक परेशानी है तो वे उन्हें 9917979743 नबंर पर संपर्क कर सकते हैं।

खबरों के अनुसार लाॅकडाउन के चलते देशभर में घरेलू हिंसा की शिकायतें भी मिल रही हैं। उत्तराखंड में भी इससे जुड़ी समस्याओं के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों को तनाव से बचाने के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टरों को तैनात किया जा रहा है। लोगों की हर समस्या का समाधान फोन पर ही किया जाएगा।

Share This Article