National : अयोध्या जा रहे हैं तो ध्यान दें, इन जगहों पर होगी पार्किंग, गूगल मैप पर अपलोड हुए स्थल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अयोध्या जा रहे हैं तो ध्यान दें, इन जगहों पर होगी पार्किंग, गूगल मैप पर अपलोड हुए स्थल

Renu Upreti
3 Min Read
If you are going to Ayodhya then pay attention, there will be parking at these places, places uploaded on Google Map
If you are going to Ayodhya then pay attention, there will be parking at these places, places uploaded on Google Map

अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर के साथ ही पूरे अयोध्या शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए वाहनों की पार्किंग के लिए 51 स्थानों पर व्यापक इतंजाम किए हैं। इन सभी पार्किंग में 22 हजार से ज्यादा वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।

पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर किया अपलोड

जानकारी के अनुसार, इन पार्किंग में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी आरक्षित किया गया है। अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए 51 स्थानों को मार्क किया गया है। इनमें एक समय में एक साथ करीब 22.825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा।

इन स्थानों को किया गया पार्किंग के लिए मार्क

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, रामपथ पर पांच स्थानों, भक्ति पथ मार्ग पर एक स्थान, धर्म पथ मार्ग पर चार स्थानों, परिक्रमा मार्ग पर पांच स्थानों, बंधा मार्ग पर दो स्थानों, टेढ़ी बाजार रामपथ से महोबरा मार्ग पर एक और टेढ़ी बाजार रामपथ से उनवल मार्ग पर सात स्थानों को पार्किंग के लिए मार्क किया गया है। इसके अलावा अयोध्या से गोंडा मार्ग पर दो NH 27 पर 10 स्थानों, तीर्थ क्षेत्र पुरम में सात स्थानों और कारसेवक पुरम टेंट सिटी के आस-पास तीन स्थानों, रामकथा मंडपम टेंट सिटी पर चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है।

सरकारी, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनी पार्किंग

इन पार्किंग को सरकारी, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसके अलावा अयोध्या धाम में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में भी गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा। रामपथ और भक्ति पथ स्थित छह पार्किंग स्थानों को अति विशिष्ट मेहमानों के वाहनों के लिए आरक्षित किया गया है। यहां पर वीवीआईपी मेहमानों की 1,225 गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा। इसके अलावा धर्म पथ मार्ग और परिक्रमा मार्ग पर नौ पार्किंग स्थानों को वीआईपी के लिए आरक्षित किया गया है। यहां पर वीआईपी की 10 हजार से अधिक गाड़ियां को खड़ा किया जाएगा।

इसी के साथ पुलिस बल के लिए एनएच-27 में आठ पार्किंग स्थानों को आरक्षित किया गया है। यहा पुलिस की दो हजार से ज्यादा गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा। साथ ही यहां पर सुरक्षा के लिहाज से काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन पार्किंग स्थल की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।

Share This Article