Dehradun : अगर आप भी हैं घरेलू हिंसा की शिकार तो इस नंबर करें शिकायत, तुरंत मिलेगी मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगर आप भी हैं घरेलू हिंसा की शिकार तो इस नंबर करें शिकायत, तुरंत मिलेगी मदद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन के दौरान घरों में जहां मौज मस्ती हो रही है। वहीं, घरेलू हिंसा के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस से जुड़ी शिकायतें मिलने के बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया है। इस नंबर पर शिकायत मिलते ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।

लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने यह नंबर जारी किया है। अब तक हिंसा पीड़ित महिलाएं राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर अपनी समस्या के बारे में बताती थीं, अब व्हाट्सएप्प नंबर 9411314257 जारी किया है।

इस नंबर पर मैसेज कर या आवेदन भेजते ही पीड़ित महिला को मदद मिलेगी। लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए व्हाट्सएप नंबर जारी करने का निर्णय लिया गया, ताकि उन्हें तत्काल मदद मिल सके। आज से इस नंबर पर शिकायतें आनी शुरू हो जाएंगी।

Share This Article