Highlight : अगर आप भी किसी राह चलते व्यक्ति को लिफ्ट देते है तो थोड़ा हो जाए सावधान... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगर आप भी किसी राह चलते व्यक्ति को लिफ्ट देते है तो थोड़ा हो जाए सावधान…

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CHORI KA KHULASA

मसूरी थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने वाले व्यक्ति की गाड़ी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तहरीर के बाद मसूरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा किया है ।

2 लाख 88 हजार रुपए की नगदी गायब

विजेन्द्र सिंह, पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी ने थाना हाजा में तहरीर दी थी। विजेन्द्र के अनुसार मंगलवार को वो कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था। इस दौरान जीरो प्वाइन्ट के पास एक युवक और युवती ने लिफ्ट मांगी। शिकायतकर्ता ने बताया की मैने दोनों को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया।

थोडी देर बाद वो दोनो ही लाइब्रेरी चौक के पास उतर गए। इस बीच मुझे कुछ शक हुआ तो मैंने कार की बैक सीट का कवर चैक किया वहां से मेरे द्वारा रखे 2 लाख 88 हजार रुपए की नगदी गायब थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया चोरी का खुलासा

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी का खुलासा किया। बता दें दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी मसूरी से की गई है। एसपी सिटी ने बताया की आरोपी नारायण थारू और आरोपी शिवरात्रि चौधरी दोनों भाई बहन हैं। दोनों ही मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं। दोनों आस-पास के क्षेत्रों में मजदूरी का काम करते हैं और वर्तमान में कैम्पटी रोड पर ठेेकेदार द्वारा बना कर दी गई एक झोपडी में रह रहे थे।

आरोपियों ने बताया की जब उन्होंने गाड़ी में एक साथ रखे इतने पैसे देखे तो उन्हें लालच आ गया। बता दें दोनों भाई बहन पैसे लेकर वापस नेपाल भागने की तैयारी में थे। दोनों को मसूरी पुलिस ने बस का इन्तजार करते हुए दबोच लिया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।