Udham Singh Nagar : खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छह लोग घायल, 20-25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छह लोग घायल, 20-25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
maarpit

बाजपुर में खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे और तलवारें तक चल गई। जिसमें एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

घटना रविवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोसी नदी दाबका पार में काशीपुर के गांव गुलजारपुर और बाजपुर के गांव गोबरा नई बस्ती के खनन कारोबारियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर आ धमके। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं। घटना से खनन क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

20-25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

आनन-फानन में लोगों ने घायलों को उप जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में तीन नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग करने और वाहन चढ़ाने का भी आरोप लगा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।